यज्ञ-हवन से क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय
मधुपुर के थाना मोड़ के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में आयोजन
मधुपुर. स्थानीय थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक चलने वाले वैदिक सप्ताह हवन यज्ञ के साथ रविवार को संपन्न हुआ. बताया जाता है कि आर्य समाजियों ने वैदिक ज्ञान प्रचार प्रसार के साथ सामाजिक समरसता फैलाने के उद्देश्य से रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक विभिन्न स्थानों पर वैदिक सप्ताह के तहत हवन, यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया था. शहर के डंगालपाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समाज के सदस्य कृष्णा प्रसाद आर्य के आवास पर हवन यज्ञ एवं सत्संग के साथ संपन्न हुआ. यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य श्यामा कांत शास्त्री व प्रकाश चंद्र पंडित थे. जबकि यजमान कृष्ण प्रसाद आर्य व पत्नी किरण कुमारी उपस्थित रही. मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार रखा. समाज के डॉ कैलाश प्रसाद रावत ने कहा कि विज्ञान का आधार वेद है. राम अचल यादव ने कहा कि संस्कृति ज्ञान के अभाव में वैदिक ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं है. मौके पर शारदा प्रसाद सिन्हा, उमेश कुमार दास आदि वक्ताओं ने भी अपना विचार रखे. मौके पर दर्जनों महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
