अनंत चतुर्दशी : श्रद्धालुओं ने विधिवत मंदिरों में अनंत भगवान की पूजा-अर्चना

मधुपुर के भगत सिंह चौक के राममंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजन

By BALRAM | September 6, 2025 10:53 PM

मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित राममंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि-विधान पूर्वक किया गया. इस अवसर पर महिला पुरुष श्रद्धालु व्रत रख कर अनंत भगवान की पूजा अर्चना की. पूजा में फल, फूल व नैवेद्य आदि अर्पित किया गया. वहीं, पुजारी सोनू पाठक ने अनंत चतुर्दशी कथा वाचन किया. श्रद्धालुओं ने श्रवण किया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, पंच मंदिर में अनंत भगवान की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने की. पुजारी रामनरेश शर्मा ने अनंत चतुर्दशी की कथा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच किया. पुजारी ने बताया कि कथा के श्रवण से पाप नष्ट होते हैं. भगवान के प्रति आस्था जागृत होती है. कथा में दर्जनों लोग उपस्थित रहे. कथा समाप्ति के बाद भव्य आरती की गयी व भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को संपन्न कराने में विनोद कुमार तिवारी, सुधांशु कुमार सोनू एवं रिया कुमारी समेत दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के भगत सिंह चौक के राममंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है