डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर कृषक मित्रों को मिला प्रशिक्षण

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के कृषि एटिक सेंटर में आयोजन

By BALRAM | December 16, 2025 8:04 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि एटिक सेंटर में मंगलवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर सभी कृषक मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य फसल की सही जानकारी डिजिटल माध्यम से दर्ज कर सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार मेहरा ने डीएससी के उपयोगिता व प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी कृषक मित्रों को दी. बीटीएम शशांक शेखर ने मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे करने की तकनीकी जानकारी दी. वहीं, जनसेवक शांतोनी घोष ने सर्वे के दौरान सावधानियों के बारे में बताया. मौके पर दर्जनों कृषक मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है