पॉलिटेक्निक संस्थान में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के राजाभिठा स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजन
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजाभिठा स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ””वंदे मातरम”” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जय प्रकाश केसरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत ””वंदे मातरम”” का सामूहिक गायन किया. मौके पर प्राचार्य डॉ. केसरी ने ””वंदे मातरम”” के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह गीत सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम की एक शाश्वत मशाल है, जो हमें हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी. राष्ट्रीय गीत के 150 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने का माध्यम बना, बल्कि इसने युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया. मौके पर दर्जनों छात्र- छात्रा समेत शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
