सच्चे मन से यीशु को याद करने से कष्ट होंगे दूर : लुगुन
मधुपुर के भेड़वा मोहल्ला स्थित पीएच मिशन चर्च परिसर में आयोजन
मधुपुर. शहर के भेड़वा मोहल्ला स्थित पीएच मिशन चर्च परिसर में चल रहे दो दिवसीय क्रिश्चियन फैलोशिप मधुपुर के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा के बाद गुरुवार को अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ओडिशा के संबलपुर से आये मुख्य वक्ता प्रदीप लुगुन व सुमती तिरु को फादर विश्वनाथ यादव, विजय सिंह व प्रभु जॉन हांसदा ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन करने वाले अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया. दो दिवसीय प्रार्थना महोत्सव में प्रभु यीशु की जीवनी के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. प्रार्थना सभा के उपरांत गीत, संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ओड़िशा के संबल से आये मुख्य वक्ता प्रदीप लुगुन ने कहा कि प्रभु यीशु ने इस दुनिया में एक प्रकाश के रूप में आकर लोगों को स्वस्थ करने काम किया है. आज लोग असाध्य रोग से पीड़ित है वैसे लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. उन्होंने कहा कि जब हम सच्चे मन से प्रभु को याद करते हैं तो यह सभी रोग दूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के मात्र दर्शन से शरीर से सभी पीड़ा दूर हो जाती है. प्रार्थना महोत्सव में झारखंड, बिहार, बंगाल से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए थे. मौके पर थियोफिल मुर्मू, अनिता सुब्बा, सपन विश्वास, अभिषेक लाकड़ा, शीला पोडराज, मालोती मुर्मू, रीता दास, रानू सिंह, राजू मसीह, दिलीप सिंह सुमित आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चर्च में अतिथियों को किया गया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
