एक्यूप्रेशर शिविर में बीमारों का हुआ इलाज

मधुपुर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजन

By BALRAM | November 8, 2025 9:50 PM

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में छह दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनूप गुटगुटिया ने किया. शिविर 8 से 13 नवंबर तक चलेगा. शिविर में दर्जनों लोगों ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा का लाभ उठाया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि एक्यूप्रेशर तकनीक के माध्यम से विभिन्न रोगों का प्रभावी उपचार प्रदान करता है. शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरॉइड, गठिया, पीठ दर्द, सायटिका दर्द और हाथ-पैर में सुन्नपन जैसी बीमारियों का प्रभावी उपचार किया जा रहा है. बताया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर में पहुंच कर एक्यूप्रेशर चिकित्सा का लाभ उठाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है