समर ऐप, कुपोषण-एनीमिया उन्मूलन को लेकर मिला प्रशिक्षण
मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड सरकार के समर अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से समर ऐप का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पोषण दल के सदस्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुपोषण और एनीमिया की पहचान व निगरानी की जानकारी बीडीओ शशि संदीप सोरेन व प्रशिक्षक शशि सोनी ने दी. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को मोबाइल में समर ऐप डाउनलोड, लॉगिन प्रक्रिया तथा ऐप में उपलब्ध गृह सर्वे, आंगनबाड़ी विवरण और लाभार्थी सूची जैसे मॉड्यूल की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही घर-घर सर्वेक्षण कर एक माह से पांच वर्ष तक के बच्चों, किशोरियों, युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया के लक्षण पहचानने तथा सेम व मेम बच्चों का डेटा ऐप में दर्ज करने पर विशेष जोर दिया गया. इसके अलावा कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी, फॉलो-अप, एमटीसी रेफरल और सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका कुमारी शौभा, लता कुमारी, जय प्रकाश मंडल समेत सेविकाएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
