अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित कर पूर्व पीएम के योगदान को कार्यकर्ताओं ने किया याद
मधुपुर के कुंडू बंगला रोड के अग्रसेन भवन सभागार में आयोजन
मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन सभागार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर विरंची नारायण ने कहा कि अटल जी के बारे में कुछ भी बोलना सूरज को आइना दिखाने जैसा है. वे एक प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के मालिक थे. उन्होंने संघ से जुड़कर देश सेवा में अपना कदम बढ़ाया था. जब वे 1957 में पहली बार बलरामपुर से जीतकर सांसद बने थे. संसद भवन में उनका पहले भाषण को सुनकर पंडित नेहरू ने उनको भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने व पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक काम करने की बात कही. आज उनकी नीतियों के अनुरूप ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, विकास व राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों पर चलते हुए सशक्त भारत का निर्माण करने में लगे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल जी का जीवनी ही हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए किसी पाठशाला से कम नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके विचारों व आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र सेवा में जुटने का आह्वान किया. उन्होंने पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. साथ ही विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया. मौके पर जिला महामंत्री अधीर भैया, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव व रवि तिवारी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ रवानी, गंगा नारायण सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, दिलीप यादव, आमोद सिंह, परमेश्वर मंडल, अवध प्रसाद भैया, गोपी बर्मन, अशोक गोंड, संतोष शर्मा, विक्की भारद्वाज, सुनीता जायसवाल, गुड्डू दुबे, राजू यादव, बिनू यादव, मुखिया सुधीर यादव, मदन चक्रवर्ती, ऐनूल होदा, मनोज रवानी, विनय वर्मा, राम भोक्ता, पंचानंद मंडल, दिगंबर पांडे, मदन यादव, ओम प्रकाश सिंह, संतोष शरण, बिनोद प्रसाद, राहुल जायसवाल, मालती सिन्हा, सपना विश्वकर्मा, सुनीता चौधरी, प्रियंका मोंटी, मधु शर्मा, ऋषि सिंह, मोहन मंडल, कार्तिक मंडल, अशोक यादव, बसंत यादव, धनंजय रवानी, अनूप भैया, राजेश पाठक, उमेश शर्मा, सीताराम रवानी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के कुंडू बंगला रोड के अग्रसेन भवन सभागार में आयोजन अटल जी की नीतियां आज भी देश को दिशा दे रही हैं : विरंची नारायण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
