विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजन
मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को समारोह पूर्वक विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में रिया कुमारी, प्रिया कुमारी व इशिका ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. वहीं, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि किस तरह 1971 में भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता व अदम्य साहस का परिचय दिया था और 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म समर्पण करने पर मजबूर किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने पूर्व सैनिक अशोक पंडित व अनूप कुमार तिवारी को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. अशोक पंडित व अनूप कुमार तिवारी ने अपनी सेवा काल में अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए किन-किन चुनौतियों का सामना किया और एक सैनिक का जीवन कैसा होता है विस्तार से बताया. इन्होंने सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं और सम्मान का भी विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज भी देश को संयमित, अनुशासन प्रिय और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले छात्र की आवश्यकता है. भारत माता की सेवा में उन्हें अपने आप को निश्चित रूप से समर्पित करना चाहिए. सैनिक होना अपने आप में एक सम्मान है और इस सम्मान को प्राप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा, संयोजन राजेश पांडे व नूनदेव यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
