मधुस्थली में स्काउट एंड गाइड्स का सत्र आरंभ
मधुपुर के सलैया के मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में आयोजन
मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के महत्व के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया. साथ ही बताया गया कि इसका उद्देश्य क्या है और किसी भी तरह की विपदा में या बड़े आयोजन में कैसे सेवाभाव से वे लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. प्रशिक्षण के दौरान वर्तमान समय में औचित्य सह वैश्विक स्थिति के अलावा प्रशिक्षण की विभिन्न आयु वर्ग में स्तर सह उपयोगिता की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रशिक्षण कराया गया. मौके पर प्राचार्या डॉ जॉली सिन्हा, कार्यक्रम के समन्वयक नीलेश कुमार, कमल मंडल, शुभब्रतो दास, जीतें कुमार पासवान, विकास कुमार मेघवाल, नवीन कुमार के अलावा मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान व मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के सभी छात्र-छात्रा, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
