चर्च में प्रभु यीशु के प्रेम गीत, कैरोल गाकर दिया सद्भाव का संदेश

मधुपुर के राजबाड़ी रोड के संत कोलंबस चर्च में आयोजन

By BALRAM | December 8, 2025 7:47 PM

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित संत कोलंबस चर्च में सीएनआई चर्च के तत्वावधान में सोमवार को युवाओं के लिए विशेष कन्फर्मेशन (दीर्घीकरण) व प्रभु भोज आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटना के बिशप आरटी रेव. फ्रांसिस हांसदा ने 17–18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 17 युवाओं को कन्फर्मेशन का संस्कार दिया. उन्होंने युवाओं को ईश्वर के ज्ञान, धार्मिक मूल्यों, नैतिक आचरण तथा आध्यात्मिक परिपक्वता का संदेश देते हुए कहा कि यह संस्कार प्रभु मार्ग पर दृढ़ता और विश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इसके उपरांत सभी युवाओं को प्रभु भोज में सम्मिलित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, स्तुति-वंदना व कैरोल गाकर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बिशप फ्रांसिस हांसदा ने चर्च परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. मौके पर पास्टर सचिव संजय कुमार मुर्मू, तिमोथि मुर्मू, बादल हेंब्रम, डेविड, गुड़िया समेत यूथ मेंबर व अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के राजबाड़ी रोड के संत कोलंबस चर्च में आयोजन संत कोलंबस चर्च में युवाओं का विशेष कन्फर्मेशन व प्रभु भोज आयोजित संस्कार प्रभु मार्ग पर दृढ़ता और विश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है