मॉल कर्मियों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी

मधुपुर के भगत सिंह चौक स्थित एक मॉल में आयोजन

By BALRAM | December 13, 2025 9:12 PM

मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित दो मॉल कर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग, आग बुझाने की विधियों व सावधानियां के बारे में जानकारी दिया गया. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कालेश्वर पासवान ने अग्नि की विभीषिका और विकराल रूप के बारे में जानकारी दी. कहा कि आग लगने पर घबराएं नहीं साहस से काम लें. आग बुझाने के लिए गिला कंबल या बोरा तेजी से आग पर डालकर बुझाने का प्रयास करें. अग्निशमन यंत्रों को हमेशा रखें और उनका सही समय पर उपयोग करें. आग पर काबू नहीं कर पा रहे हैं तो 112 नंबर पर सूचित करें. बिजली से आग लगने पर पहले बिजली को कट करें फिर पानी या मिट्टी से आग पर काबू पाये. मॉल कर्मियों के बीच प्रायोगिक रूप से आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया. कर्मियों ने भी आग बुझाने का अभ्यास किया. मौके पर मॉल के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है