Deoghar News : अनुकंपा के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें : डीसी

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक हुई.

By Sanjeet Mandal | January 9, 2026 8:30 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक हुई. इसमें डीसी ने विभिन्न विभागों, प्रखंडों व अंचलों से प्राप्त अनुकंपा आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में अनुकंपा से जुड़े मामलों को लंबित नहीं रखें. सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन करें.

बैठक में अनुकंपा के कई आवेदन निष्पादित

बैठक में चौकीदार अनुकंपा से संबंधित कुल चार आवेदनों में से दो को स्वीकृति दी गयी, जबकि शेष दो आवेदनों में पायी गयी, त्रुटियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया ताकि आगे की कार्रवाई संभव हो सके. वहीं सामान्य अनुकंपा अंतर्गत तीन आवेदनों को स्वीकृत किया गया. इसके अतिरिक्त सेवा संपुष्टि से जुड़े 11 तथा एमएसीपी के 11 आवेदनों को भी समिति द्वारा स्वीकृति दी गयी. डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकंपा आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति या तकनीकी बाधा की समुचित जांच कर समय पर समाधान सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसी हीरा कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

हाइलाइट्स

स्थापना व अनुकम्पा समिति की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है