Deoghar News : भू-अर्जन से संबंधित सभी लंबित विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें : डीसी
भू-अर्जन से संबंधित सभी लंबित विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें, ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहे और रैयतों को समय पर मुआवजा मिल सके. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दिया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : भू-अर्जन से संबंधित सभी लंबित विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें, ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहे और रैयतों को समय पर मुआवजा मिल सके. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को भू-अर्जन, भूमि सुधार एवं भू-हस्तांतरण से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन परियोजना में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं मधुपुर बायपास नयी ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना में विलंब को लेकर रेलवे के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने को कहा. उन्होंने मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पंचायतवार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से रैयतों के कागजातों में मौजूद त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया जाए, ताकि भुगतान में अनावश्यक देरी नहीं हो. बैठक में एसी हीरा कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमर प्रसाद, एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता, रेलवे अधिकारी, सभी सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
मौजावार कैंप से होगा मुआवजा भुगतान
देवघर. डीसी के निर्देश पर देवघर बायपास मार्ग (चैनेज 0 से 49 किमी) में एनएच-133 एवं एनएच-114ए को जोड़ने वाले बायपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित मुआवजा भुगतान के लिए मौजावार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में पारिवारिक सूची सहित विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे पात्र रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके.
इन स्थानों पर कैंप के लिए तिथि निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी 2026 को सिंहपुर मौजा (थाना संख्या 388, खाता संख्या 01) में कैंंप लगेगा. वहीं 13 एवं 15 जनवरी 2026 को बंधा केंदुआ मौजा (थाना 216) के खाता संख्या 12, 17, 21, 30, 34, 35, 39, 41 एवं 42 के लिए कैंंप आयोजित होगा. इसी तिथि को रोहिणी मौजा (थाना संख्या 196) के खाता संख्या 26, 28, 31, 39, 53, 105, 116, 128, 133, 151, 159, 170, 172, 184, 190, 195, 209, 220, 237, 251, 253 एवं 104 के रैयतों के लिए भी कैंंप लगाया जायेगा.
हाइलाइट्सडीसी ने की भू-अर्जन, भूमि सुधार एवं भू-हस्तांतरण से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
