Deoghar News : सभी कोषांगों के अधिकारी व कर्मी एक्टिव मोड में कार्य करें : डीसी
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें डीसी ने विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की.
प्रमुख संवाददाता देवघर : नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें डीसी ने विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि चुनाव को सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. डीसी ने मतदान कर्मियों के लिए जिला स्तर पर डाटाबेस निर्माण, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और विधि व्यवस्था सह आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि फीडबैक मैनेजमेंट के तर्ज पर कार्य करते हुए हर स्तर पर समन्वय बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो
सभी कोषांगों को नियमित बैठक करने का निर्देश
समीक्षा के डीसी ने दौरान कार्मिक, सूचना तकनीकी, निर्वाचन, सामग्री, मतपत्र व मतपेटिका, परिवहन, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, अभ्यर्थी व्यय लेखा, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता, हेल्पलाइन व जनशिकायत कोषांग को वरीय पदाधिकारियों को नियमित बैठक कर कार्य प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी ने दिया निर्देश
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर एएमएफ, लाइव वेबकास्टिंग, सुरक्षा बलों की उपलब्धता, वाहनों की व्यवस्था, मतपेटिकाओं की मरम्मत व तैयारी और सामान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया. अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल, एएमएफ और लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप करें. मतदान के दिन बूथों के आसपास प्रभावी गश्त, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम सक्रिय रखने को कहा गया. साथ ही सुरक्षा बलों की समय पर प्रतिनियुक्ति, वाहनों की उपलब्धता और संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया गया.
नाम निर्देशन केंद्र तय
नगर निकाय चुनाव को लेकर नाम निर्देशन केंद्रों का चयन कर लिया गया है. नगर निगम में महापौर पद के लिए अपर समाहर्ता कक्ष, वार्ड 01 से 12 के लिए स्थापना उप समाहर्ता कक्ष, वार्ड 13 से 24 के लिए अनुमंडल देवघर स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी कक्ष, तथा वार्ड 25 से 36 के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता का कक्ष निर्धारित किया गया है. वहीं मधुपुर नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता मधुपुर, वार्ड 01 से 12 के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी मधुपुर तथा वार्ड 13 से 23 के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय भवन को नाम निर्देशन केंद्र बनाया गया है. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर सहित विभिन्न विभागों व कोषांगों के अधिकारी उपस्थित थे.
हाइलाइट्सनगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर डीसी ने की सभी कोषांगों की बैठक
संवेदनशील बूथों पर एएमएफ व लाइव वेबकास्टिंग अनिवार्यप्रशिक्षण, डाटाबेस व आचार संहिता पर विशेष जोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
