रेलकर्मी के घर से नकद और कीमती सामान गायब, जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद
मधुपुर. थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह में एक ही रात को चोरों ने चार घरों से हजारों के संपत्ति की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है चोर हथियार से लैस थे. गांव के एक घर में चोरी के दौरान परिजनों की नींद खुल गयी. इसके बाद चोरों ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बताया जाता है कि चोरों ने रेलकर्मी दीपक दास के घर से तीन हजार नकद समेत कई सामान की चोरी कर ली. इसके अलावा बीआइटी सिंदरी में कार्यरत नंददेव दास के बंद घर में सात हजार नकद समेत घर का कई सामान चोरी कर ले गये. वहीं, गोविंद दास के घर से आठ भर का चांदी पायल एक जोड़ा, एक चांदी सिकड़ी तीन भर समेत नकद एक हजार रुपये की चोरी कर लिया. शिक्षक बबलू दास के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 25 हजार नकद समेत घर के समान चोरी कर लिया. घर में रखे सामान को बिखेर दिया है. इन घटनाओं के अलावा दिवंगत शिक्षक संजय दास की पत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य उषा रानी दास के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि चोर सफल नहीं हो पाये, लेकिन इस दौरान लगे कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस सभी के घर पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान उषा रानी दास के घर लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. एक ही रात में कई घर चोरी होने से ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हाइलार्ट्स : पूर्व जिप सदस्य के घर भी चोरी का असफल प्रयास एक ही रात चार घरों को चाेरों ने बनाया निशाना मधुपुर में एक ही रात में चार घरों में चोरी अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
