Deoghar news : देवघर पुलिस लाइन में गोड्डा जिला बल के आरक्षी के पार्थिव शरीर को दी अंतिम सलामी

सड़क दुर्घटना में गोड्डा जिला बल के आरक्षी नीलमणि पासवान की मौत के बाद देवघर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गयी. गोड्डा एसपीडीपीओ के अलावा गोड्डा व देवघर के मेंस एसोसिएशन के लोग थे.

By NISHIDH MALVIYA | May 2, 2025 7:42 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . गोड्डा जिला बल के आरक्षी नीलमणि पासवान की मौत मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ के पास सड़क दुघर्टना में हो गयी. मृतक देवघर के महेशमारा का रहने वाला था और गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी थाना में पदास्थापित थे. शुक्रवार की दोपहर को जसीडीह के डाबरग्राम पुलिस लाइन में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान गोड्डा एसडीपीओ अशोक कुमार, मेजर धर्मेंद्र राम गोड्डा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नोएल सोरेन, कोषाध्यक्ष रामानुज प्रकाश, मंत्री देवनाथ यादव, देवघर जिला बल के साजेंट मेजर रोशन मरांडी, सार्जेंट श्याम बिहारी, पुष्कर कुमार, पुलिस एसोसिएशन देवघर शाखा के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, सचिव मुकेश मिश्रा,नंदकिशोर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवान व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सलामी दी. इसके बाद मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद उनके परिजन को अंतिम संस्कार के लिए एसोसिएशन द्वारा 10,000 रुपये सहायता राशि दी गयी. गुरुवार की रात को वह गोड्डा से देवघर अपने घर आ रहा थे. इसी क्रम में चोपा मोड़ पर सड़क दुघर्टना हो गयी और उसकी मौत हो गयी.अंतिम सलामी में देवघर विधायक सुरेश पासवान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी ने पुलिस कर्मी की मौत पर काफी दु:ख जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है