Deoghar News : मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने की संग्राम की घोषणा, 11 को उपवास
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है. पांच जनवरी से शुरू हुए मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संग्राम की घोषणा की.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है. पांच जनवरी से शुरू हुए मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संग्राम की घोषणा की. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि 11 जनवरी को टावर चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर उपवास रखा जायेगा, जिसमें विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मनरेगा मजदूर शामिल होंगे. इसके बाद 12 से 29 जनवरी तक गांव-पंचायत स्तर पर चौपाल, 31 जनवरी से जिला मुख्यालय पर धरना, सात से 15 फरवरी तक विधानसभा घेराव और 16 से 25 फरवरी के बीच क्षेत्रीय एआइसीसी रैलियां होंगी. डॉ मुन्नम ने कहा कि केंद्र द्वारा मनरेगा को समाप्त कर नयी योजना लाना मजदूर विरोधी कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार काम करने के बजाय नाम बदलने की राजनीति कर रही है और महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद दास ने कहा कि मनरेगा खत्म होने से ग्रामीण भारत की रीढ़ टूट जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कमी, गरीबी और भुखमरी बढ़ेगी. खासकर महिलाओं और गरीब मजदूरों की आजीविका पर इसका गंभीर असर पड़ेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे. हाइलाइट्स कांग्रेस का प्रेस कॉन्फ्रेंस. 11 को उपवास, 12 से गांव-गांव चौपाल लगा केंद्र की नीति का करेंगे विरोध : डॉ मुन्नम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
