करौं : राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद की कगार पर

सरकारी स्कूलों में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना का हाल बुरा है

By BALRAM | September 6, 2025 11:07 PM

करौं. प्रखंड के सरकारी स्कूलों में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना का हाल बुरा है. वर्तमान में दर्जनों विद्यालयों में कहीं राशि के अभाव तो कहीं चावल का अभाव में एमडीएम बंद होते जा रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी सूरत में एक दिन भी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना बंद न हो, लेकिन प्रखंड में अक्सर कभी चावल के अभाव में तो कभी राशि के अभाव में एमडीएम बंद हो जाता है. वहीं, मध्याह्न भोजन योजना विद्यालय में बंद होने से छात्रों की उपस्थिति कम हो जाती है. बताया जाता है कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलड़ीह में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना बंद पड़ी है. वहीं, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जसोबांध में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना बंद है. विभाग द्वारा 15 दिन पूर्व केवल अंडा का पैसा विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है. पर मध्याह्न भोजन बनाने का राशि अब तक विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण स्थिति ऐसी बनी हुई है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी से जानकारी लेने बताया कि शीघ्र चावल एवं राशि का उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है