आप और हम संगठन ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

मधुपुर के खल्लासी मोहल्ला के उर्दू मध्य विद्यालय का मामला

By BALRAM | January 10, 2026 9:17 PM

मधुपुर. आप और हम संगठन के सदस्यों ने शनिवार को शहर के खल्लासी मोहल्ला स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक को सचिव पद से हटाने को लेकर एसडीओ राजीव कुमार एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बताया है कि बीडीओ की ओर से विभागीय जारी आदेश संख्या 1017 के अनुसार सभी सरकारी विद्यालय में सरकारी शिक्षक रहते हुए किसी विद्यालय में गैर सरकारी शिक्षक प्रधानाध्यापक व सचिव नहीं रह सकता है. मधुपुर के सभी विद्यालय ने इस आदेश का पालन किया, लेकिन खल्लासी मोहल्ला स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में अभी तक पारा शिक्षक सचिव का पदभार संभाले हुए है. जबकि इस विद्यालय में पांच सरकारी शिक्षक है. उनसभी का कहना है कि वह मनमानी करते हैं. इस विषय को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक को सचिव पद से हटाकर सरकारी शिक्षक को पदभार दिया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में अंसार अली, मो अरशद, मो नसीम, मो साजीद, मो जावेद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है