बांस टोकरी का व्यवसायी दो दिनों से लापता, थाने में की शिकायत
मधुपुर के नया बाजार कॉलेज रोड का मामला
मधुपुर. थाना क्षेत्र के नया बाजार कॉलेज रोड निवासी 45 वर्षीय कौशल कुमार पिछले दो दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है. घटना को लेकर उसके भाई ब्रिज कुमार चौधरी ने बताया कि कौशल बांस के बने टोकरी का व्यापार करता है. इसी सिलसिले में वह पिछले सोमवार को जगदीशपुर गया था. इसके बाद से रहस्यमय ढंग से वह लापता है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. ब्रिज किशोर ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कौशल का कोई सुराग नहीं मिला. बांस का टोकरी का व्यवसाय करने वाले कौशल उर्फ बड़ू की रहस्यमय गुमशुदगी से पूरा परिवार भयभीत और परेशान है. परिजनों ने कौशल की सकुशल बरामद की गुहार पुलिस से लगायी है. पुलिस ने इस मामले में लापता युवक का मोबाइल नंबर ट्रेंस किया है, लेकिन फिलहाल उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
