संदिग्ध अवस्था में चाय दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव

बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बुढ़ैई बाजार का मामला

By BALRAM | August 19, 2025 10:47 PM

मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बुढ़ैई बाजार में रहने वाले विकास झा (32) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास बाजार में एक चाय की दुकान चलाता था. सोमवार की रात विकास घर नहीं पहुंचा. परिवारवालों ने बताया कि वे लोग समझे की विकास सुबह को वह घर आ जायेगा, लेकिन वह सुबह भी घर नहीं आया तो घरवाले उसका तलाश करते हुए बुढ़ैई बाजार स्थित दुकान पहुंचा. उनलोगों ने देखा कि दुकान बंद है. दुकान पीछे कमरा में देखने गया तो उसका दरवाजा बंद था. परिवार के सदस्य काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर कोई आवाज नहीं आया. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि विकास रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दिया है. पुलिस ने उसके शव को कमरे से बाहर निकाला. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी मायके में थी. मृतक का एक पुत्री है. बुढ़ैई पुलिस का कहना है कि घटनाहत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले परिवारवालों से अलग अलग जानकारी ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है