घर से निकला बुजुर्ग लापता

मधुपुर शहर के बावनबीघा सपाहा मोहल्ला का मामला

By BALRAM | May 3, 2025 8:48 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा सपाहा मोहल्ला निवासी सहदेव राय (65) अपने घर से रहस्मय ढंग से लापता हो गया. लापता बुजुर्ग के पुत्र कार्तिक कुमार राय ने थाना में शिकायत देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता दो दिन पूर्व एक मई को सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. इसके बाद वह घर वापस नहीं आया. इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रिश्तेदार के अलावा स्टेशन, हटिया बाजार सहित सभी चौक-चौराहों पर उनकी खोजबीन की गयी. मगर उनका कही पता नहीं चला. उन्होंने पिता की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है