तो इस कारण से खुद चलकर साइबर थाना पहुंचे साइबर ठगी के आरोपित

छह महीने से जमानत पर बाहर आये साइबर आरोपित काफी संख्या में अपनी-अपनी हाजिरी देने शनिवार को साइबर थाना पहुंचे. यहां उनलोगों ने हाइकोर्ट से निर्गत जमानत संबंधी कागजातों के साथ अपना-अपना आधार कार्ड संलग्न कर साइबर थाने में सौंपा.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:30 PM

वरीय संवाददाता, देवघर:

छह महीने से जमानत पर बाहर आये साइबर आरोपित काफी संख्या में अपनी-अपनी हाजिरी देने शनिवार को साइबर थाना पहुंचे. यहां उनलोगों ने हाइकोर्ट से निर्गत जमानत संबंधी कागजातों के साथ अपना-अपना आधार कार्ड संलग्न कर साइबर थाने में सौंपा. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट से मिले कंडीशनल बेल पर बाहर रह रहे करीब 50 की संख्या में साइबर आरोपित अपनी-अपनी हाजिरी देने साइबर थाना पहुंचे. पुलिस को उनलोगों ने अपने-अपने कागजात जमा कर थाने की पंजी में हस्ताक्षर भी किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर आरोपितों से ली गयी हाजिरी संबंधी ब्योरे को पुलिस द्वारा हाइकोर्ट भी भेजा जायेगा. सूत्रों पर भरोसा करें तो इन साइबर आरोपितों को हाइकोर्ट से कंडिशनल बेल देकर छोड़ा गया है. उसके अनुसार हर महीने के अंतिम शनिवार को उनलोगों को साइबर थाने में पहुंचकर हाजिरी देनी है. अगर वे लोग अपनी हाजिरी किसी कारणवश नहीं देंगे तो थाने द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर संबंधित साइबर आरोपितों का बेल रिजेक्ट भी हो सकता है.

* छह माह से जमानत पर बाहर आये साइबर आरोपितों की ली गयी हाजिरी

* हाइकोर्ट के निर्देश पर करीब 50 साइबर आरोपित हाजिरी देने पहुंचे साइबर थाना

* कंडीशनल बेल मिला है इनलोगों को हाईकोर्ट से, थाने में हाजिरी नहीं लगायी तो बेल हो जायेगा रिजेक्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version