हाइवा व ट्रैक्टर में टक्कर, 9 घायल
मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो मोड़ के निकट हुआ हादसा
मधुपुर. मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो मोड़ के निकट शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार चालक समेत नौ लोग घायल हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूर बसकुपी के तरफ काम से जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रहे हाइवा अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिसमें ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में ट्रैक्टर पर सवार नागदरी के काजल कुमार सिंह, बुढ़ैश्वरी के संजय कुमार, जनता हांसदा, राजू राय, मानू राय के अलावा नासपति हांसदा, मुकेश राय, राजेश पंडित, हराधन सिंह घायल हो गये. घायलों में काजल व संजय को अधिक चोट लगी है. जबकि अन्य को मामूली चोट लगी है. घटना के बाद मारगोमुंडा पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मधुपुर के कुंडु बंगला रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
