श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया सूर्याहु पर्व

सारवां में नेम निष्ठा के साथ किया गया सूर्य आराधना

By LILANAND JHA | May 4, 2025 6:56 PM

सारवां. प्रखंड में सूर्य उपासना का सूर्याहु पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान सूर्य की पूजा की गयी. वहीं, व्रतियों ने 24 घंटे का निर्जला उपवास कर रविवार अहले सुबह वैदिक पंडितों की देखरेख में भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कतार में खड़ी होकर अपना आंचल फैलाकर सूर्य देव से सुख-समृद्धि व संतान की कामना की. वहीं, शास्त्री महेश पांडे ने बताया कि सूर्याहु पर्व सूर्य आराधना का महान अवसर है. उनकी आराधना से शक्ति, ज्ञान और ऊर्जा, सुख, समृद्धि, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों को साथ लाता है. साथ ही पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करता है. सनातन धर्म की अपने पुरातन पारंपरिक परंपरा का ज्ञान अपने अगली पीढ़ी को देता है. इस दौरान बताया कि पंच तत्वों से मानव शरीर का निर्माण हुआ है, जिसमें अग्नि तत्व प्रधान होता है जो हमारे शरीर को निरंतर ऊर्जा प्रदान करता और अग्नितत्व के स्वामी भगवान सूर्य हैं, जिनकी कृपा से हमारा शरीर गतिमान रहता है. कहा कि सूर्य की किरणों से हमें विटामिन की भी प्राप्ति होती है, जिसे विज्ञान भी मानता है. वहीं, बंदाजोरी, मांझीलाडीह, जगमडीह आदि गांव में नेम-निष्ठा के साथ सूर्याहु पर्व मनाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है