Deoghar news : अग्निपथ योजना के विभिन्न पहलुओं पर डाला प्रकाश, सेना में भर्ती के लिए किया प्रेरित
मोहनपुर हाट स्थित राजकीयकृत प्लस-टू उच्च विद्यालय में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया. कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय रांची के कर्नल विकास भोला ने विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर हाट स्थित राजकीयकृत प्लस-टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को भारतीय सेना की अग्निपथ योजना को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व करियर के अवसरों की जानकारी देना था. कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय रांची के कर्नल विकास भोला ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को नयी दिशा देने वाली योजना है. इसके माध्यम से वे न केवल राष्ट्र सेवा का अवसर पा सकते हैं. बल्कि जीवन में अनुशासन और साहस जैसे गुणों को आत्मसात कर सकते हैं. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया, वेतन संरचना और सेवा पूरी होने के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कर्नल भोला के साथ सूबेदार मेजर रामपाल और नायक पवन कुमार भी उपस्थित थे. छात्रों ने सवाल-जवाब के दौरान योजना की विस्तृत जानकारी ली और इसमें अपनी दिलचस्पी भी दिखायी. विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन में देश की रक्षा में निभायी जाने वाली भूमिका पर चर्चा करते हुए छात्रों से कहा कि ऐसे अवसरों को गंभीरता से लेना चाहिए और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षक हिमांशु चौधरी, प्रेम शंकर सिंह, रोशन कुमार और सुशील कुमार वर्मा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
