करौं : धूमधाम से मना हरितालिका तीज पर्व
करौं में महिलाओं ने की तीज
करौ. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हरितालिका तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांव में महिलाओं द्वारा अपने पति के लंबी उम्र की कामना कर भगवान महादेव का निर्जला उपवास रखा. महिलाओं ने अपने गांव स्थित दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, बाबा भोलेनाथ मंदिर, कर्णेश्वर महादेव मंदिर, कटाल काली मंदिर आदि में जाकर पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र की कामना पूजा अर्चना करने के पश्चात किया. क्षेत्र के सीरीयां, करौं, रानीडीह, चांदचौरा, केंनबरिया, डिंडाकोली, तारापुर, सालतर, दुबरा गोविंदपुर आदि गांव में महिलाओं द्वारा तीज व्रत किया गया. पूजा के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. वहीं, पुरोहितों द्वारा शिव पार्वती कथा सुनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
