1.76 करोड़ की लागत से निर्माण किये जाने वाले सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने रखी आधारशिला

By BALRAM | November 2, 2025 8:05 PM

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दारवे में आयोजित समारोह में 1.76 करोड़ की लागत से निर्मित होनी वाली सड़क का शिलान्यास किया. 1.850 किलोमीटर सड़क का निर्माण दारवे गांव के अंसारी टोला से झीलवा तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री हसन ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की गयी थी, जिसे देखते हुए धरातल पर आज उतारने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र की सौतेला व्यवहार के कारण मनरेगा योजना में दो साल से पैसा नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार केंद्र से सामंजस्य स्थापित कर मनरेगा योजना का कार्य चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन पुनः किया जायेगा. ताकि जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि जितने भी मंईयां सम्मान के लाभ नहीं मिला है. वैसे लाभुकों को इससे जोड़ने में मदद मिलेगी. सरकार के द्वारा वैसे लाभुकों के लिए चार दिनों तक मंईयां सम्मान का पोर्टल खोला जायेगा. ताकि लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा सके. सरकार के जो भी जनकल्याण योजना चलायी जा रही है. उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का काम स्थानीय कार्यकर्ता करें. मौके पर मुखिया बसीर अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, शाकिर अंसारी, मुख्तार अंसारी, हाफिज अंसारी, तौफीक अंसारी, अजीज अंसारी, नियाज अंसारी, युसूफ अंसारी, कार्यपालक अभियंता देवकीनंदन, मुख्तार अंसारी, हैदर अंसारी, खागो मंडल, बसंत रविदास, संतोष सोरेन, लखन किस्कू, मोहन मुर्मू, शंकर सोरेन, मो. शहाबुद्दीन अंसारी, नियाज अली, समीर आलस, शाहिद खान, आलमगीर, डब्ल्यू यादव आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने रखी सड़क निर्माण की आधारशिला 15 नवंबर से जिले में पुन: होगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है