Deoghar News : स्टेट लेप्रोसी ऑफिसर ने देवीपुर के दो गांवों का किया दौरा, लगेंगे जांच कैंप

जिला में कुष्ठ मरीज खोज अभियान के दौरान देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में अत्यधिक कुष्ठ मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों गांवों में दो-दो दिनों तक स्पेशल जांच शिविर लगाकर गांव के सभी लोगों की कुष्ठ जांच की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:24 PM

संवाददाता, देवघर : जिला में कुष्ठ मरीज खोज अभियान के दौरान देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में अत्यधिक कुष्ठ मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों गांवों में दो-दो दिनों तक स्पेशल जांच शिविर लगाकर गांव के सभी लोगों की कुष्ठ जांच की जायेगी. यह निर्देश गुरुवार को कुष्ठ खोज अभियान की जांच के लिए आये राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने दिया. इस संबंध में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के मनुषमारा गांव और टीटीचापर गांव का दौरा किया. इस दौरान दोनों गांव में संभावित 11 कुष्ठ मरीजों की जांच में तीन पॉजिटिव पाये गये. इसे लेकर दोनों गांवों में फिर से शिविर लगाकर लोगों की कुष्ठ जांच करने का निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सात से लेकर 10 मार्च तक दोनों गांवों में दो- दो दिन शिविर लगाकर सभी लोगों का कुष्ठ की जांच की जायेगी, ताकि कुष्ठ को फैलने से रोका जा सके. साथ ही राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने जिले में चलाये गये कुष्ठ खोज अभियान की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर देवीपुर सीएचसी प्रभारी डॉ अभय, विशेश्वर राय समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है