गढ़वे बाबा की वार्षिक पूजा 15 को, जोर-शोर से तैयारी

करौं के हटिया स्थित गढ़वे बाबा में होगा धार्मिक अनुष्ठान

By BALRAM | January 12, 2026 8:21 PM

करौं. स्थानीय बाजार के हटिया स्थित गढ़वे बाबा की वार्षिक पूजा की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. पूजा को लेकर मंदिर का रंग रोगन कराया जा रहा है. गढ़वे बाबा की पूजा 15 जनवरी को आयोजन किया जायेगा. पूजा के अवसर पर लोग मिट्टी का बना घोड़ा, फल मूल, मिठाई आदि का चढ़ावा बाबा गढ़वे को अर्पण किया जाता है. पूजा को लेकर करौं हटिया में मेला का आयोजन किया जाता है. मेले में करौं बाजार समेत आसपास के गांव से दर्जनों लोग पहुंचते हैं. पूजा अर्चना करने के पश्चात लोगों के द्वारा मनौती पूरा करने के लिए बकरा, भेड़, कबूतर, मुर्गा आदि का बलि देते है. जिसका प्रसाद अपने घर ले जाकर में ग्रहण करते है. वहीं, पूजा के समाप्ति के अवसर पर रात्रि में मंदिर समिति के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है. पूजा को सफल बनाने के लिए संतु रजवार, कारू रजवार, मिहिर रजवार आदि लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है