नंद के आनंद भयो…भजन पर खूब झूमे श्रोता

पंच मंदिर में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

By BALRAM | August 17, 2025 9:29 PM

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर के परिसर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए देर रात तक लगातार भक्तों ने पूजा-अर्चना की. संध्या काल में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. गायक अजीत दुबे ने अपने मधुर स्वर से भक्ति गीत गाकर श्रोताओं व दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. गायिका प्रिया कुमारी व रिया कुमारी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दिया. रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भव्य आरती की गयी. साथ ही विधिवत ढंग से वैदिक रीति-रिवाज से भगवान का पूजन किया गया. सवा मनी और छप्पन भोग का प्रसाद भगवान को समर्पित किया गया. आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मुख्य पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा का आयोजन सफल रहा. आयोजन को सफल बनाने में सरोज कुमार कुशवाहा, मनोज यादव, नेपाल डे, सुधांशु कुमार सोनू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पंच मंदिर में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है