Deoghar News : छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान शुरू

छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में सूर्य उपासना करने की सुविधा मिल सके.

By Sanjeev Mishra | October 13, 2025 7:28 PM

संवाददाता, देवघर : छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में सूर्य उपासना करने की सुविधा मिल सके. नगर निगम की ओर से बताया गया कि मंगल तालाब, हरदला कुंड, डढ़वा नदी, रामपुर छठ घाट, रूपसागर घाट सहित शहर के अन्य प्रमुख छठ स्थलों पर सफाई कार्य तेजी से जारी है. सफाई कर्मियों की टीम लगातार घाटों की मिट्टी समतल करने, जलकुंभी हटाने, कचरा निस्तारण, घाट की सीढ़ियों की धुलाई व आसपास के क्षेत्रों की सफाई का कार्य कर रही है. सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं नगर प्रबंधक प्रतिदिन छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और सफाई कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार को सहायक नगर आयुक्त ने रूपसागर छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि घाट परिसर की सफाई के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था और अपशिष्ट प्रबंधन की तैयारी समय पर पूरी की जाये. नगर निगम ने सभी संबंधित शाखाओं को सख्त निर्देश दिया है कि छठ पर्व से पूर्व प्रत्येक घाट पर सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाये. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी शौचालय, पेयजल व्यवस्था और घाट तक पहुंचने वाले रास्तों की मरम्मत भी समय पर पूरी करने को कहा गया है. निगम प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि घाटों की स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार का कचरा घाटों के पास नहीं फेंकें. हाइलाइट्स छठ को लेकर निगम ने तेज की तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है