संजीव अध्यक्ष व सुधांशु शेखर बने पैक्स सचिव

सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के बलीडीह मोड़ पर हुआ चुनाव का आयोजन

By LAXMAN CHOUDHARY | October 12, 2025 8:08 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के बलीडीह मोड़ स्थित निजी आवास पर रविवार को पैक्स के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह सोलंकी की देखरेख में पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्ष ने भाग लिया. इसमें संजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को पैक्स संघ का प्रखंड अध्यक्ष, कुमार सुधांशु शेखर को सचिव, काजल कुमार राय राय को उपाध्यक्ष, कामेश्वर साह को संरक्षक, शेखर कुमार को महासचिव व कन्हैया कुमार भोक्ता को मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सरफराज अली, चंद्रकला देवी, विजय मंडल, रामचंद्र साह, सुधांशु शेखर, साजिद अंसारी, महेंद्र यादव समेत सभी पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के द्वारा पैक्स को बीज व उर्वरक उपलब्ध नहीं कराने के कारण किसानों को बाजार से ऊंचे दामों ने बीज और उर्वरक खरीदना पड़ रहा है. इस संबंध में किसानों ने बताया कि पैक्स में बीज और उर्वरक हमलोगों को सरकारी दर पर मिलता था, लेकिन अब बाजार से ऊंचे दामों में खरीदना पड़ रहा है. वहीं, पैक्स के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह सोलंकी ने कहा कि पैक्स संघ का गठन का कार्यक्रम जारी है. प्रदेश स्तर पर संगठन बनते ही सरकार से किसानों के हित को देखते हुए कार्य किया जाएगा. वहीं, सभी ने नव चयनित अध्यक्ष, सचिव व अन्य को माला पहनाकर स्वागत किया. हाइलार्ट्स : सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के बलीडीह मोड़ पर हुआ चुनाव का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है