कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र की जरका वन पंचायत के जरका चांदना गांव में आयोजित
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की जरका वन पंचायत के जरका चांदना गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर मंगलवार को कथा समिति की ओर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कल्याणरायठाढ़ स्थित जोरिया से कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जरका चांदना, खोपचवा, बिहाई, भिखोडीह समेत आसपास के कई गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. वहीं, ढोल-बाजे के साथ तकरीबन पांच किलोमीटर तक कलश शोभा यात्रा की गयी. इसके बाद मां शीतला मंदिर में विधि पूर्वक कलश यात्रा पहुंची. मौके पर कथा समिति के दिलीप मंडल, बीरेंद्र मंडल, मुखिया सुमित कुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, मदन मंडल, वरुण मंडल, सीटू मंडल, चंदन मंडल, दामोदर मंडल समेत अन्य की देखरेख में कलश यात्रा संपन्न हुई. वहीं, शाम पांच बजे से वृंदावन की कथा वाचिका वैदेही दासी विनी किशोरी ने श्रीमद्भागवत कथा की. इसको लेकर तैयारियां हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
