सोनारायठाढ़ी : जलसा में झड़प के बाद, सैकड़ों लोगों ने किया घर पर हमला
सोनारायठाढ़ी के कुसुमथर गांव में जलसे के बाद झड़प, घर पर हमला, तीन थानों की पुलिस पहुंची गांव
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कुसुमथर गांव
400 से अधिक लोग घर में घुस कर की मारपीट, गांव में तनावसारवां, सोनारायठाढ़ी व मोहनपुर थाने की पुलिस पहुंची गांव, इसके बाद भागे लोग
जलसा स्थल से होकर ट्रैक्टर ले जाने मामले में हुआ बवालप्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ी
सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कुसुमथर गांव में शनिवार की रात में जलसा के दौरान झड़प के बाद गांव में बवाल हो गया. बताया जाता है कि कुसुमथर गांव में आयोजित जलसे में सारठ, पालोजोरी समेत आसपास से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी बीच बगझोपा निवासी उमेश यादव अपना ट्रैक्टर लेकर गुजर रहे थे. कुसुमथर गांव के लोगों ने उन्हें दूसरे रास्ते से जाने को कहा, जिस पर उमेश ने आपत्ति जतायी और कहा कि उनका घर यहीं बगल के बगझोपा गांव में है. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और लोगों ने लाठी-डंडे से ट्रैक्टर पर हमला कर दिया. रात के अंधेरे में लोगों ने उमेश के साथ मारपीट की. उमेश के अनुसार, सभी लोग नशे में थे. उमेश किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे.घर पर हमला पर परिजनों के साथ मारपीट
उमेश ने पुलिस को बताया कि इसके बाद देर रात को तकरीबन करीब 400 से अधिक लोग उसके घर घुस गये. उमेश व उनके परिवार के साथ मारपीट करने लगे. अभद्र गाली देने लगे. काफी हल्ला करने के बाद गांव के कुछ लोग जागे और कुछ लोगों ने सोनारायठाढ़ी थाने को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही सोनारायठाढ़ी थाना पुलिस बगझोपा गांव पहुंची. गांव का नजारा देख सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने मोहनपुर व सारवां थाना पुलिस के साथ-साथ जैप जवान को भी मदद के लिए बुलाया. भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही सभी लोग भाग निकले. इसको लेकर बगझोपा गांव निवासी अजय यादव, देवेंद्र यादव, कपिलदेव यादव, मनोज यादव, अभिमन्यु यादव, सुनील यादव, नुनदेव यादव, अरुण यादव, रंजीत यादव, दिनेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, सोहन यादव, बुधन यादव समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि 400 से 500 लोग उमेश यादव के घर रात में पहुंचकर मारपीट की. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
