राज्य सरकार सभी मोर्चा पर विफल : जरमुंडी विधायक

भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड की वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

By LAXMAN CHOUDHARY | September 16, 2025 7:14 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को जन आक्रोश कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड की वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, हत्या को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओ नीलम कुमारी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यशैली से राज्य की जनता परेशान है. रोजी-रोटी के लिए युवा पलायन कर रहे है, लेकिन वर्तमान सरकार के खिलाफ भाजपा अब चुप बैठने वाली नहीं है. मौके पर विधायक देवेंद्र कुंवर, कार्यक्रम प्रभारी बलराम पोद्दार, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल, अनिरुद्ध झा, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी, आशीष यादव, संजय पांडे, राजकुमार यादव, पप्पू पांडे, चंदन मंडल, विष्णु कापड़ी, हीरालाल मिस्त्री, अशोक राय, बबलू मंडल, मुरली ठाकुर, तेजू मंडल, उमेश चंद्र राव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है