करौं : प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई में पायी गयी कई खामियां
प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई में स्कूलों का किया गया सोशल ऑडिट
करौं. प्रधान निदेशक प्राथमिक शिक्षा रांची के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उप प्रमुख राजेश कुमार, सोशल आडिट टीम के प्रभारी पंकज झा, प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजदीप झा, आनंद प्रकाश सिंह, उदय कुमार राय, राकेश राय ने संयुक्त रूप से की. प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट मध्य विद्यालय बांधडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदनकट्टा, प्राथमिक विद्यालय हरिजन पथरा, प्राथमिक विद्यालय डूमरतर की जनसुनवाई की गयी, जिनमें अनेकों खामियां पायी गयी. बच्चों के लिए थाली-गिलास नहीं होना, पानी की गुणवत्ता का जांच नहीं होना, समिति का नाम दीवार में नहीं लिखा होना, किचन शेड जर्जर रहना, बीआरपी, सीआरपी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाना, बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होना आदि शामिल है. वहीं, मदनकट्टा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पर्याप्त संख्या में रसोईया नहीं होना, बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं होना आदि अनेकों समस्याएं जनसुनवाई में उजागर हुई. कई समस्याओं का समाधान ऑडिट टीम के माध्यम से किया गया. बाकी समस्याओं को जिला में होने वाले जनसुनवाई के लिए भेजे जाने का फैसला लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
