सत्संग आश्रम में श्रीश्री ठाकुर के जन्मोत्सव का शुभारंभ, गुरु भाइयों ने की सामूहिक प्रार्थना

सत्संग आश्रम में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद के 138वें जन्मोत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई, जो दो दिनों तक चलेगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से गुरु भाई व अनुयायी सत्संग आश्रम पहुंचे हैं.

By RAJIV RANJAN | October 4, 2025 7:19 PM

संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद के 138वें जन्मोत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई, जो दो दिनों तक चलेगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से गुरु भाई व अनुयायी सत्संग आश्रम पहुंचे हैं. इसके दूसरे दिन रविवार को ऋत्विक और मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत अहले सुबह वैदिक भजनों और शहनाई वादन के साथ की गयी. इसके बाद उषा कीर्तन का आयोजन किया गया. सुबह 5:41 बजे से वेद मांगलिक पाठ व समवेत प्रार्थना का आयोजन किया गया. साथ ही श्रीश्री ठाकुर जी के जन्मोत्सव की घोषणा भी की गयी. इसके बाद श्रीश्रीठाकुर के दिव्य संदेशों का वाचन ठाकुर बंगला में किया गया. सुबह सात बजे से वेद भवन में श्रीश्री ठाकुर पूजा का आयोजन किया गया. सत्संगी सम्मेलन में जुटे सुबह 7:30 बजे ठाकुर बंगला में सत्संगी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों गुरु भाई सम्मिलित हुए. वहीं दोपहर में आनंद बाजार में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे उत्सव मंडप में मेडिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. शाम 5:15 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना व अमिय ग्रंथ पाठ का कार्यक्रम किया गया और श्रीश्री ठाकुर के दिव्य संदेशों का वाचन किया गया. इसके बाद उत्सव मंडप में शाम सात बजे आम बैठक का आयाेजन किया गया, जिसमें गुरु भाइयों ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद का 138वां जन्मोत्सव समेत ऋत्विक सम्मेलन व मातृ सम्मेलन को लेकर विचार- विमर्श किया. इसमें हजारों की संख्या में गुरुभाई शामिल हुए. इसके बाद रात 8:30 बजे श्रीश्री ठाकुर और श्रीश्री बड़ मां को भोग अर्पण किया गया. इसके बाद रात में आनंद बाजार में प्रसाद वितरण किया गया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर आश्रम की भव्य सजावट की गयी है. विभिन्न प्रकार की लाइट लगायी गयी हैं. हाइलाइट्स सत्संग आश्रम में दो दिनों तक होगा आयोजन रविवार को ऋत्विक और मातृ सम्मेलन का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है