सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, सुबह 4 बजे से हो रहा जलार्पण

Shravani Mela: आज सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने बाबा धाम पहुंचे हैं. प्रातः 04:07 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया है. बाबा की नगरी देवघर पूरी तरह से भगवामय हो चुकी है. शिवभक्तों की गूंज से कुमैठा तक रुटलाईन गुंजायमान है. आज करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है.

By Dipali Kumari | July 21, 2025 9:15 AM

Shravani Mela: सावन की दूसरी सोमवारी पर आज बाबा धाम में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने पहुंचे हैं. कल रविवार से ही बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कल 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. वहीं आज सावन की दूसरी सोमवारी के कारण और अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. आज करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है.

बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

सुबह 04:07 बजे खुला मंदिर का पट

आज सुबह 04:07 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. बाबा की नगरी देवघर पूरी तरह से भगवामय हो चुकी है. शिवभक्तों की गूंज से कुमैठा तक रुटलाईन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के खास इंतजाम किये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शीघ्रदर्शनम पर रोक

श्रद्धालुओं का जन सैलाब

इधर प्रशासन ने रविवार और सोमवार को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पहले ही इन दो दिनों के लिए शीघ्रदर्शनम पर रोक लगा दी है. पहली सोमवारी पर भी बाबा नगरी में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा था. करीब सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने सावन की पहली सोमवारी पर बाबा पर जलार्पण किया था. आज दूसरी सोमवारी पर यह आंकड़ा बढ़ने वाला है.

इसे भी पढ़ें

RIMS Admission 2025: MBBS का सपना होगा साकार, रिम्स में कम स्कोर वालों के लिए खुशखबरी

3 अगस्त को झारखंड बंद! सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं नक्सली, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़