कल आखिरी सोमवारी: अब तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, मंदिर की आय 5 करोड़ पार

Shravani Mela: कल श्रावण की आखिरी सोमवारी पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि अब तक 44 लाख श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे हैं.

By Dipali Kumari | August 3, 2025 1:09 PM

Shravani Mela: श्रावणी मेले में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने बाबा धाम पहुंच रहे हैं. अब तक श्रावण की तीनों सोमवारी पर बाबा नगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पहुंचा है. ऐसे में कल श्रावण की आखिरी सोमवारी पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इधर प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

बाबा मंदिर की आय 5 करोड़ 34 लाख

देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष श्रावण माह में करीब 47 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था. इस वर्ष 1 अगस्त तक करीब 44 लाख श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे हैं. अभी सावन समाप्त होने में एक सप्ताह का समय शेष है. कल आखिरी सोमवारी पर करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है. श्रावणी मेले में विभिन्न स्रोतों से अब तक बाबा मंदिर की आय 5 करोड़ 34 लाख पहुंची है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिव के जयघोष से गूंजी बाबा नगरी

आज श्रावणी मेले के 24वें दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह 4:22 बजे से श्रद्धालु निरंतर कतार में आगे बढ़कर जलार्पण का रहे हैं. पूरी बाबा नगरी शिव के जयघोष से गूंज उठी है. मालूम हो आज रविवार को शीघ्र दर्शनम पर रोक है. वहीं कल सोमवार को भी शीघ्र दर्शनम पर रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान

सब्जी खरीदने हटिया बाजार पहुंचें सांसद ढुलू महतो, दिल्ली लेकर जायेंगे ताजा सब्जियां

Ranchi Crime News: अपने दो बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला तीनों का शव