Shravani Mela 2025: शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं के लिए लेजर शो का आयोजन, दिखेगा बाबा धाम का इतिहास
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही मेला क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लेजर शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. शिवगंगा सरोवर में लेजर शो के जरिये भक्तों को बाबा धाम का इतिहास दिखाया जा रहा है.
Shravani Mela 2025 | प्रमुख संवाददाता, देवघर: झारखंड के देवघर में लगा राजकीय श्रावणी मेला 2025 कई मायनों में खास है. इस बार आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लेजर शो का आयोजन भी किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को देवघर स्थित बाबा धाम में एक बेहतर अनुभूति प्राप्त हो सके.
शिवगंगा सरोवर में दिखाया जा रहा बाबा धाम का इतिहास
इसी कड़ी में शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजेक्टर के द्वारा लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. यहां बाबा मंदिर से जुड़े कहानियों के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को भी दर्शाया जा रहा है. इस अलौकिक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है. इसका आनंद शाम के समय में देवघर आने वाले श्रद्धालु ले रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिवमय हुआ टावर चौक
इधर, देवघर के टावर चौक भी श्रावणी मेला के अवसर पर भगवान शिव की छवि से आलोकित हुआ. यहां लेजर शो के माध्यम से भक्तों का मनोरंजन किया गया. इसके साथ ही शहर के शिवलोक परिसर में भी शनिवार देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस दौरान श्रद्धालुओं को भक्ति, भाव और संगीत का समागम देखने का अवसर मिला.
यह भी पढ़ें श्रावणी मेला में दिखा भक्ति और आस्था का संगम, दूसरे दिन 1.13 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश
यह भी पढ़ें Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी
