Shravani Mela: बोल बम के नारे से गूंज उठा बाबा मंदिर परिसर, पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

Shravani Mela: श्रावणी मेला के 15वें दिन भी आधी रात से बाबा मंदिर के बाहर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगी. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही बोल बम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. आस्था और भक्ति भाव में डूबे कांवरियों ने बाबा का जयकारा लगाते हुए जलार्पण किया.

By Rupali Das | July 25, 2025 12:19 PM

Shravani Mela | संजीत मंडल, देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 15वें दिन आज बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन भी श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा है. आज सुबह 04:16 मिनट से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गूंज उठा. श्रद्धालु आधी रात से ही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए लाइन में लगने लगे थे. पट खुलने से पहले ही भक्तों की लंबी लाइन मंदिर के सामने लग चुकी थी.

2,23,020 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

जानकारी के अनुसार, बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है. बाबा मंदिर में गुरुवार को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,23,020 रही. इस दौरान बाह्य अर्घा के माध्यम से 72,839, आंतरिक अर्घा से 1,36,956 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 13225 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीसी कर रहे मेला की निगरानी

वहीं, सुल्तानगंज से गुरूवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात 12 बजे तक 2,17,132 कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुए. इधर, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग श्रावणी मेला में पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें झारखंड के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल में बनेगा कैफेटेरिया, सेल्फी जोन व वॉच टावर, जानें और क्या होगा खास

यह भी पढ़ें बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा

यह भी पढ़ें Shravani Mela: अब रेलवे स्टेशन पर खरीद सकते हैं पूजा सामग्री, इन स्टेशनों पर खुलने जा रहा है स्टॉल