देवीपुर : डीआरएम ने बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित

अमृत भारत योजना के तहत शंकरपुर स्टेशन का किया गया उद्घाटन

By SIVANDAN BARWAL | May 22, 2025 8:24 PM

देवीपुर. अमृत भारत योजना के तहत गुरुवार को शंकरपुर स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर डीआरएम चेतनानंद सिंह ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. दरअसल, सम्मान बच्चों के प्रदर्शन और उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर दिया गया. विदित हो कि अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है