Deoghar News : बैंक अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी, एक किशोर समेत आठ पकड़ाये

साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना क्षेत्र के पगला बाबा मंदिर के आगे रेलवे फाटक के समीप स्थित झाड़ियों में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी बैंक अधिकारी व कस्टमर अधिकारी बनकर ग्राहकों से साइबर ठगी करते सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:11 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना क्षेत्र के पगला बाबा मंदिर के आगे रेलवे फाटक के समीप स्थित झाड़ियों में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी बैंक अधिकारी व कस्टमर अधिकारी बनकर ग्राहकों से साइबर ठगी करते सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के उधोडीह गांव निवासी नूर आलम, कुंडा थाना क्षेत्र के बहराडीह गांव निवासी विष्णु कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव निवासी योगेंद्र यादव व नुनदेव यादव, जसीडीह थाना क्षेत्र के मसनजोरा गांव निवासी सगा भाई अजय कुमार दास व विजय दास और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी तोहिद अंसारी शामिल है. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 14 मोबाइल सहित 18 सिम कार्ड जब्त किये. जांच में इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे व केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केएन सिंह सहित एसआइ टेकलाल मेहता व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. हाइलाइट्स -14 मोबाइल सहित 18 सिम कार्ड जब्त, जब्त नंबरों के खिलाफ मिले ऑनलाइन शिकायत -जसीडीह थाना क्षेत्र के पगला बाबा मंदिर के आगे रेलवे फाटक के समीप झाड़ियों में पुलिस ने की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है