श्रावणी मेला में दिखा भक्ति और आस्था का संगम, दूसरे दिन 1.13 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. मंदिर के पट खुलने से पहले जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गयी. करीब 1.13 लाख से अधिक लोगों ने शनिवार को भोलेनाथ पर जलार्पण किया. इस दौरान कांवरियों के आकर्षक कांवर आकर्षण का केंद्र बन गये.

By Rupali Das | July 13, 2025 9:44 AM

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथधाम की पवित्र नगरी में भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला. मंदिर में शनिवार की अहले सुबह 04:14 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची गयी थी. पट बंद होने तक शनिवार को 1,13,402 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

भक्तों ने मांगी बाबा से मुराद

Baba dham, deoghar

बताया जा रहा है कि बाहा अरघा के माध्यम से 29,962, आंतरिक अरघा से 80,532 और शीघ्रदर्शनम के माध्यम से 2908 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. इसके बाद रात करीब 7:40 बजे मंदिर का पट बंद हुआ. श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर अपने मन की मुरादें बाबा के चरणों में समर्पित की. साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद ग्रहण किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पट खुलने से पहले लगी लंबी लाइन

मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़

जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई को अहले सुबह जब बाबा मंदिर का पट खुला, तो सबसे पहले बाबा पर कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी सुमित झा ने विधिपूर्वक सरदारी पूजा कर मंदिर का द्वार आम भक्तों के लिए खोल दिया. बाबा का पट खुलने से पहले ही तिवारी चौक मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क तक कांवरियों की लंबी कतार लग चुकी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, पंडित शिवराम झा चौक तक श्रद्धालुओं की भीड़ सिमट गयी.

बाबा-माता पार्वती मंदिर के बीच होता है आस्था का गठबंधन

Baba-baidyanath-dham

बाबा बैद्यनाथधाम को मनोकामना लिंग कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दरबार में सच्चे मन से मांगी गयी मुरादें जरूर पूरी होती हैं. यही वजह है कि जलार्पण के बाद श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ व माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कराना भी नहीं भूलते हैं. यह परंपरा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आस्था से जुड़ा वैवाहिक विश्वास बन चुकी है. ऐसा माना जाता है कि बाबा-माता के इस प्रतीकात्मक मिलन में भाग लेकर दंपती श्रद्धालु अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने का आशीर्वाद पाते हैं.

यह भी पढ़ें खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री

आकर्षण का केंद्र बने अनोखे कांवर

Shravani mela

मेले में श्रद्धालु रंग-बिरंगे और आकर्षक कांवर के साथ पहुंच रहे हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. कोई फूलों से सजा कांवर लेकर आ रहा है, तो कोई मूर्ति लगा कांवर लेकर पहुंच रहा है. हालांकि, शनिवार को बारिश नहीं होने के कारण उमस भरे मौसम में कांवरियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन बाबा के दरबार में पहुंचते ही सारी थकान श्रद्धा और भक्ति में विलीन हो गयी.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश

यह भी पढ़ें Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी