मधुपुर अनुमंडल में आन बान शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज
एसडीओ ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज काे दी सलामी
मधुपुर. 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शहरी व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के ऐतिहासिक तिलक कला विद्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का शुरुआत किया गया. इसके उपरांत गांधी चौक में एसडीओ राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया. वही अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में सीजेएम सह एसीजेएम पूजा, अनुमंडल अधिवक्ता संघ में सचिव श्यामसुंदर भैया, अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय, रेडक्राॅस सोसायटी व डाक बंगला मैदान में एसडीओ राजीव कुमार ने तिरंगा फहराया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख पदमिनी देवी, मधुपुर थाना में इंस्पेक्टर इंचार्ज राकेश कुमार रवि, स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, एसडीपीओ आवास में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी में निदेशक मनोज कुमार कलबलिया, नगर पुस्तकालय में सचिव पंकज पीयूष, संवाद में शांति सोरेन, राहत कॉलेज में शबाना खातून, मधुपुर कॉलेज में डॉ. रत्नाकर भारती, नगर परिषद में प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, अनुमंडल अस्पताल में डॉ मो. शाहिद, मधुर बचपन स्कूल में प्रसाद चटर्जी, किड्स गार्डन स्कूल में गुफरान अली जाफरी, शांति निकेतन में चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह, रेल थाना में रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो, आरपीएफ में एचके सिंह, रेलवे कोर्ट में जूलियन आनंद टोप्पो समारोह पूर्वक ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सुभाष चौक पर विद्रोह मित्रा, मधुपुर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. भरत प्रसाद ने तिरंगा फहराया. इसके अलावे चरपा पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रेमा देवी, जाभागुडी में मुखिया मोहन किस्कू, बुढ़ैई में मुखिया मीना देवी, घघरजोरी में मुखिया योगेंद्रनाथ सेन, गड़िया में मुखिया सीमा देवी, पटवाबाद में मुखिया अनिता देवी ने झंडोत्तोलन किया. डाकबंगला मैदान में भव्य राजकीय समारोह के तहत स्कूली बच्चों का मार्ग पास और रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. वही संध्या में एसपीएम हाइस्कूल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. हाइलार्ट्स : 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मधुपुर में धूमधाम से मनाया गया एसडीओ ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज काे दी सलामी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
