मतदाता सूची सुधार करने में राजनीतिक दल करें सहयोग : एसडीओ

एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By BALRAM | September 13, 2025 11:09 PM

मधुपुर. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि जिस बूथ में 12 सौ से ज्यादा मतदाता है उसे दो भागों में बांटा जाना है. साथ ही जिनका नाम दो जगह मतदाता सूची में है. ऐसे मतदाताओं नाम एक जगह से हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य के चुनावों को ध्यान में रखकर मतदाता सूची में सुधार का काम होगा. कहा कि इसमें सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का सहयोग चाहिए. कहा कि अधिक मतदाता होने पर मतदाताओं को परेशानी होता है, जिसके कारण बूथ को दो भागो में बांटा जायेगा. कहा कि जहां मतदान केंद्र दूर में है. वहां भी सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे विधानसभा में 409 मतदान केंद्र है. जिसे बढ़कर 477 तक हो जायेगा. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव फैयाज केशर, आबुतालिम अंसारी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, मधुपुर नगर कांग्रेस सचिव इमरान अशरफी, मधुपुर युवा विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है