विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
विद्यालय में विज्ञान सह गणित मेला आयोजित
मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुपुर कॉलेज के प्रोफेसर रंजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि गणित के विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम शुक्ला, स्कूल अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल व प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया. विज्ञान मेला के संयोजक डमरूधर सिंह ने ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला की भूमिका एवं उद्देश्य पर अपने विचार रखें. प्रोफेसर रंजीत कुमार ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है और भारत लगातार अपनी प्रतिभा पूरे विश्व पटल पर दिखा रहा है. डॉ. उत्तम शुक्ला ने भी कमोबेश यही कहा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विज्ञान मेला के प्रदर्श का अवलोकन प्रारंभ किया गया. विभिन्न स्कूलों से आये विज्ञान व गणित के शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभायी. बाल वैज्ञानिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई. 100 से भी अधिक प्रदर्श विज्ञान में तथा दर्जनों प्रदर्श गणित विषय में प्रदर्शित किया गया. विज्ञान मेला चार वर्गों में बांटा गया, जिसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्गों में बांटा गया. विभिन्न विषयों पर एक से एक बढ़कर प्रदर्श प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा प्रश्न मंच, प्रयोग एवं पत्र वाचन के कार्यक्रम भी संपन्न किया गया. अटल टिंकरिंग लैब के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रदर्श प्रदर्शित कर लोगों को अपनी तरफ आकृष्ट किया. प्रदर्श के अवलोकन के लिए अभिभावकों सहित शहर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. कार्यक्रम के तीसरे सत्र में स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. तेरापंथ ट्रस्ट, कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी विमल कुमार बरडिया एवं विद्यालय के संरक्षक माणक चंद्र नाहटा ने भी ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला के आयोजन पर अपनी शुभकामना देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार राय, धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा व मंच संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. हाइलार्ट्स : विश्व पटल पर दिख रही है भारत की प्रतिभा : प्रो. रंजीत विद्यालय में विज्ञान सह गणित मेला आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
