Deoghar news : बच्चों को घर छोड़ने जा रहा स्कूल वाहन पेड़ से टकराया, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह मोड़ के पास एक स्कूल वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराया. घटना में वाहन पर सवार तीन छात्रों में से एक को गंभीर चोट लगी है. बच्चों को भर्ती कराया गया.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह मोड़ के पास एक स्कूल का वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ में धक्का मार दिया. घटना में वाहन पर सवार देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी स्थित लक्ष्य मोरल पब्लिक स्कूल के एक छात्र चपरिया गांव निवासी भैरव यादव के पुत्र सूरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि वाहन चालक सहित दो बच्चे को मामूली रूप से चोट लगी है, जिसका प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया गया. हालांकि एक बड़ी दुर्घटना टल गयी और बच्चे बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को स्कूल में छुट्टी होने के बाद विंगर वाहन ( जेएच 15 एएल 4718 ) का चालक चपरिया, राजाडीह, मालेडीह, पथरा, कोकराजोरी आदि गांवों के करीब 20 बच्चों को स्कूल से लेकर घर पहुंचाने निकला था. इस बीच सभी बच्चों को घर छोड़कर शेष तीन बच्चों को छोड़ने चपरिया गांव जा रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हुई. छात्र सूरज के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है. इस घटना से तीनों बच्चे काफी डरे सहमे देखे गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोग व बच्चों के परिजन को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गये. इसके बाद घटना की सूचना थाने को भी दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ रामानुज सिंह जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद वाहन को जब्त कर थाना ले गये. घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों के अनुसार स्कूल के वाहन चालक काफी रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
